scorecardresearch
 
Advertisement

चॉल घोटाले में मुंबई में ED की छापेमारी, नेशनल हेराल्ड केस में 3 शहर, 12 जगह केस

चॉल घोटाले में मुंबई में ED की छापेमारी, नेशनल हेराल्ड केस में 3 शहर, 12 जगह केस

संजय राउत और पार्थ-अर्पिता केस से लेकर नेशनल हेराल्ड केस में इस वक्त ईडी दिल्ली-लखनऊ-मुंबई और कोलकाता में छापेमारी कर रही है. बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर के कमरे से नोट मिले लेकिन अर्पिता 50 करोड़ से ज्यादा मिले कैश से पल्ला झाड़ रही है. आज मेडिकल टेस्ट के लिए ईडी की टीम ने अर्पिता को लेकर अस्पताल पहुंची है. उस वक्त अर्पिता ने मीडिया से कहा कि पैसे उसके नहीं है. उसकी गैरमौजूदगी में घर पर पैसे रखे गए. इस बीच जिस पतरा चॉल घोटाले में शिवसेना नेता संजय राउत गिरफ्तार हुए उसे 1000 करोड़ रुपए का घोटाला माना जा रहा है. इस मामले में उनकी पत्नी की एक गलती सबसे बडा सबूत बन गया. देखें ये वीडियो.

The ED has got Shiv Sena leader Sanjay Raut's custody till August 4 in connection with a money laundering case linked to alleged irregularities involving the re-development of a Mumbai chawl. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement