Election Commission Assembly Election 2022 Dates: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, यूपी में से 6 से 8 चरणों में चुनाव होंगे. पंजाब में 2 से 3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं, जबकि मणिपुर में दो चरण में मतदान हो सकता है. गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होंगे. लेकिन इस बीच EC की घोषणा से पहले राजनीतिक पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं. राजनीतिक मुद्दा गरमाता जा रहा है. कोरोना काल में कैसे होगा सियासी घमासान? देखें क्या कह रहे हैं अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता.
Election Commission Assembly Election 2022 Dates: The Election Commission will announce the dates of elections today regarding the assembly elections in 5 states. According to the sources of the Election Commission, elections will be held in 6 to 8 phases in UP. But in the meantime, political parties are seen making political allegations and counter-allegations before the announcement of EC. The political slugfest has been intensified. What are the takes of political leaders ahead of polls? Watch in this episode.