scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: कैसा चल रहा Ram Mandir निर्माण का कार्य? ट्रस्ट के चेयरमैन Nripendra Mishra से खास बातचीत

Exclusive: कैसा चल रहा Ram Mandir निर्माण का कार्य? ट्रस्ट के चेयरमैन Nripendra Mishra से खास बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रहे यूपी काडर के आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा वर्तमान में श्रीराम मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन हैं. देवरिया में पैदा हुए नृपेंद्र मिश्रा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन और दूरसंचार व उर्वरक सचिव भी रहे. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में एमपीए की डिग्री हासिल की. इस वक्त सारे देश की निगाह राम मंदिर पर है. हर देशवासी ये जानना चाहता है कि मंदिर निर्माण का कार्य कहां तक पहुंचा है. राम मंदिर निर्माण को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बीतचीत की है. देखिए.

Nripendra Mishra, a UP cadre IAS officer who was the principal secretary to Prime Minister Narendra Modi, is currently the chairman of the Shri Ram Mandir Construction Committee. In this episode, Nripendra Mishra had an exclusive conversation with Aajtak. Nripendra Mishra answered almost every question regarding the construction of the Ram Mandir. Watch.

Advertisement
Advertisement