सरकार सबको टीका लगाने के मिशन को पूरा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. हम सब जानते हैं कि कोरोना को परास्त करने का एक ही रास्ता है-वैक्सीन. लेकिन उन बहानेबाजों का क्या जो टीके को लेकर भ्रम का जाल अपने दिलो-दिमाग में बनाकर बैठे हैं. टीका का नाम सुनते ही इनके पसीने छूटने लगते हैं. किसी को टीके का जिक्र होते ही बुखार होने लगता है तो किसी का ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है. कोई गाली-गलौज करने लगती है तो कोई मरने-मारने पर उतारू हो जाता है. देखें ये रिपोर्ट.
We all know that there is only one way to defeat Corona - Vaccine. But what about these excuse-makers, who start sweating at the mention of the corona vaccine. Some get a fever while some get high blood pressure. Some start abusing and some get ready to even kill for it. Watch this report.