कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी इस मुद्दे पर सियासत का सिलसिला जारी है. किसान संगठनों ने एमएसपी, मुआवजे और मामलों की वापसी सहित 6 मांगों की लिस्ट सरकार को सौंपी है. सोनीपत कुंडली सिंधु बॉर्डर पर पंजाब के 32 जत्थेबंदियों की आज भी बैठक हुई. इस बैठक में अब तक चले आंदोलन की समीक्षा हुई. खबर ये भी है कि किसान आंदोलन को लेकर कुछ संगठनों के बीच मतभेद उभर रहे हैं. इस मुद्दे पर राकेश टिकैत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत दिखाएंगे लेकिन उससे पहले देखिए कृषि बिल को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच किस तरह की तनातनी है. देखें ये एपिसोड.
Even after the withdrawal of farm laws, the politics have not culminated over this issue continues. Samyukt Kisan Morcha has submitted a list of 6 demands including MSP, compensation, and return of cases to the government. A meeting of 32 farmer's organizations of Punjab was also held at Sonipat Kundli Sindhu border today. Aajtak had an exclusive conversation with Rakesh Tikait on this issue. Watch this episode.