scorecardresearch
 
Advertisement

Maa Kaali Poster Controversy: लीना के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, ट्वीट हटाने की मांग

Maa Kaali Poster Controversy: लीना के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, ट्वीट हटाने की मांग

Maa Kaali Controversy: मां काली पर विवाद खत्म नहीं हुआ और विवाद वाला नया पोस्टर सामने आ गया है. इस बार शिव-पार्वती को लेकर आपत्तिजनक तस्वीर आई है. इस बार भी लीना मणिमेकलाई ने ही नए पोस्टर विवाद को हवा दी है. ELSEWHERE लिख कर लीना ने जो ट्वीट किया उसमें शिव और पार्वती का वेश धरे एक महिला और एक पुरुष सिगरेट-बीड़ी का कश लगाते नजर आ रहे हैं. इस ट्वीट ने काली पोस्टर के विवाद की आंच में घी डालने का काम किया है. बता दें कि लीला सिर्फ देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं कर रहीं बल्कि लीना कथित तौर पर भावनाएं भड़काने के साथ ही असुरक्षा की चिंता भी जता रही हैं. देखें ये वीडियो.

Trouble mounts for Filmmaker Leena Manimekalai as Madhya Pradesh police has issued a lookout circular against the filmmaker. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement