scorecardresearch
 
Advertisement

India Floods: 10 राज्य 25 शहर, कुदरत का बड़ा कहर! देखिए न्यूजरूम से कवरेज

India Floods: 10 राज्य 25 शहर, कुदरत का बड़ा कहर! देखिए न्यूजरूम से कवरेज

Flood Crisis In India: उत्तराखंड के साथ देश के कुछ दूसरे राज्यों मे भी बारिश और बाढ़ जमकर रंग दिखा रही है. गुजरात और महाराष्ट्र में हालात ज्यादा खराब है जहां कई शहर बाढ़ की चपेट में हैं. पंजाब और राजस्थान में भी कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हिमाचल का कांगड़ा भी पानी-पानी है. बारिश से शहर तालाब बन गया है. सड़कों पर पानी जमा हो गया. मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा तबाही गुजरात में आई है. रण ऑफ कच्छ में हालात ये है कि कहां से समंदर शुरू होता है, इसका अंतर ही खत्म हो गया. बाढ़ का पानी और समदंर का स्तर एक हो गया है. आजतक न्यूज रूम से देखिए कुदरत के कहर पर ये कवरेज.

India Floods: The situation is worse in Gujarat and Maharashtra where many cities are in the grip of floods. In Punjab and Rajasthan also many rivers are flowing above the danger mark. Kangra of Himachal has become a pond due to rain. Water accumulated on the roads. Most of the devastation in the plains has come in Gujarat. Watch this coverage of nature's havoc from the AajTak newsroom.

Advertisement
Advertisement