scorecardresearch
 
Advertisement

Flood Situation: मुसीबत वाली बाढ़ से मचा हाहाकार, मुश्किल में जान!

Flood Situation: मुसीबत वाली बाढ़ से मचा हाहाकार, मुश्किल में जान!

आधे हिन्दुस्तान में बादल तोड़ आफत है. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, इन दिनों मानसून की मूसलाधार आफत का सामना कर रहे हैं. सिर्फ गुजरात और महाराष्ट्र में अब तक 172 लोगों ने जान गंवाई है. देश के एक बड़े हिस्से में बारिश और बाढ़ की मार जारी है. चार राज्य इस समय सबसे ज्यादा परेशान हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड और महाराष्ट्र के नासिक से भी भारी बारिश की तस्वीर आ रही है. बारिश की वजह से त्रयंबकेश्वर ताल्लूका में पानी भर गया है. शशि तुषार शर्मा के साथ देखें ये रिपोर्ट.

Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh, Uttarakhand, Himachal Pradesh, Telangana, and Andhra Pradesh are facing torrential rains these days. So far 172 people have lost their lives in Gujarat and Maharashtra alone. A large part of the country continues to be hit by rain and floods. Four states are the most troubled at this time. Watch this report with Shashi Tushar Sharma.

Advertisement
Advertisement