scorecardresearch
 
Advertisement

Heavy Rainfall & Floods: पानी के प्रचंड प्रहार से हर तरफ हाहाकार, पहाड़ो पर जबरदस्त बारिश का RED ALERT!

Heavy Rainfall & Floods: पानी के प्रचंड प्रहार से हर तरफ हाहाकार, पहाड़ो पर जबरदस्त बारिश का RED ALERT!

कुदरत का कहर पहाड़ों पर आफत बनकर बरस रहा है. नदियां खूंखार हो चुकी है, पहाड़ दरक रहे हैं. मानसूनी आफत पहाड़ों पर मुसीबत बनकर बरसती है. पहाड़ दरकने लगते हैं और जिंदगी बचाने की जद्दोजहत शुरू हो जाती है. पहाड़ों पर जब बादल गरजते हैं तो पत्थर बरसते हैं, जिंदगी लहरों में अटक जाती है. चट्टाने दरकने लगती हैं, नाले खूंखार हो जाते हैं और इंसान बेहाल हो जाते हैं. श्वेता सिंह के साथ इस स्पेशल रिपोर्ट में देखिए पानी के प्रचंड प्रहार से हर तरफ हाहाकार, पहाड़ो पर जबरदस्त बारिश का RED ALERT! 

The havoc of nature is raining like a disaster on the mountains. Rivers have become dreadful, mountains are cracking. Mountains begin to crack and the struggle to save lives begins. In this special report with Shweta Singh, watch the storm of water everywhere, RED ALERT of heavy rain on the hills!

Advertisement
Advertisement