Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन एकनाथ शिंदे सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना है. फ्लोर टेस्ट से पहले जो चुनौती थी उसमें शिंदे सरकार ने कल ही बाजी मार ली. कल महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को नए स्पीकर राहुल नार्वेकर ने विधायक दल का नेता मान लिया है. वहीं भरत गोगावले को चीफ व्हिप की मान्यता दी है. स्पीकर के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली. कोलाबा से बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने विपक्ष के उम्मीदवार राजन साल्वी को 47 वोट से मात दे दी. देखें वीडियो.
Maharashtra Political Crisis: Maharashtra CM Eknath Shinde and his ally, the BJP, are placed comfortably in terms of number as they go into the crucial floor test in the assembly on Monday. Watch this video to know more.