scorecardresearch
 
Advertisement

Beating the Retreat के साथ हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन

Beating the Retreat के साथ हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन

गणतंत्र दिवस समारोह का आज बीटिंग द रिट्रीट के साथ औपचारिक समापन हो हुआ. तीनों सेनाओं के बैंड ने राष्ट्रपति को सलामी दी और उनसे समारोह के समापन की इजाजत ली. दिल्ली के रायसीना हिल्स में आज बेहद खूबसूरत नजारा दिखा. दरअसल 26 जनवरी की परेड के लिए राजपथ पर निकली फौजें आज वापसी कर रही है और अपने-अपने बैंड के साथ तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर देश के राष्ट्रपति के सामने उस रस्म के लिए हाजिर हुए, जिसे बीटिंग द रिट्रीट का नाम दिया गया है. कल दिनभर तीनों सेना के बैंड इसी अभ्यास में जुटे रहे. बता दें कि हर साल होने वाला ये कार्यक्रम इस बार कई मायनों में अलग था. देखिए.

The Republic Day celebrations today formally concluded with the Beating the Retreat ceremony. The bands of the three Indian Army saluted the President and took permission to conclude the ceremony. Watch this video.

Advertisement
Advertisement