scorecardresearch
 
Advertisement

जापान में ऋषि सुनक और पीएम मोदी की मुलाकात, दोनों से गले लगकर किया एक-दूसरे का स्वागत

जापान में ऋषि सुनक और पीएम मोदी की मुलाकात, दोनों से गले लगकर किया एक-दूसरे का स्वागत

पीएम मोदी जी-7 और क्वाड की बैठक संपन्न हो चुकी है. पीएम मोदी ने दोनों ही बैठकों में हिस्सा लिया. इसके साथ ही पीएम मोदी सम्मेलन में हिस्सा लेने आए राष्ट्र प्रमुखों से भी लगातार मुलाकात कर रहे हैं. आज पीएम मोदी की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ मुलाकात हुई. इससे पहले जी-7 समिट के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन. पीएम से खुद आकर मिले थे.

The meeting of PM Modi G-7 and Quad has been completed. PM Modi took part in both the meetings. Along with this, PM Modi is also continuously meeting the heads of states who have come to participate in the conference. Today PM Modi had a meeting with British Prime Minister Rishi Sunak.

Advertisement
Advertisement