scorecardresearch
 
Advertisement

Ghaziabad Loni Case: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के आरोप में Ummed Pahalwan गिरफ्तार

Ghaziabad Loni Case: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के आरोप में Ummed Pahalwan गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के आरोप में स्थानीय नेता उम्मेद पहलवान को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है. गाजियाबाद वायरल वीडियो मामले में एलएनजेपी अस्पताल के पास से उम्मेद की गिरफ्तारी की गई है. उम्मेद के साथ आरोपी गुलशन को भी गिरफ्तार किया गया है. 5 जून को गाजियाबाद में लोनी में एक बुजुर्ग की पिटाई की गई थी जिस मामले की वीडियो उम्मेद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हिंसा फैलाने की कोशिश की थी, देखें ये एपिसोड.

A team of Ghaziabad police on Saturday arrested SP leader Ummed Pahalwan in connection with the Ghaziabad Loni incident where an elderly Muslim man was thrashed. Another accused Gulshan has also been arrested in the matter. Both the accused are arrested for circulation of a “communal” video related to the assault on an elderly Muslim man. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement