बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने पूरी रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में ड्रग्स, मौत की साजिश से लेकर गिरफ्तारी तक की पूरी कहानी को दर्ज किया गया है. इसमें बताया गया है कि कब सोनाली फोगाट गोवा पहुंचीं. इसके बाद कैसे सुधीर और सुखबिंदर ने सोनाली को ड्रग्स दिया और कैसे सोनाली की मौत हुई, उसके बाद कैसे कर्लीज क्लब से ड्रग बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गौरव सावंत के साथ देखिए साजिश की पूरी रिपोर्ट.