scorecardresearch
 
Advertisement

नूंह हिंसा के बाद अब एक्शन मोड में सरकार, 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज

नूंह हिंसा के बाद अब एक्शन मोड में सरकार, 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज

नूंह हिंसा के बाद अब सरकार एक्शन मोड में है. 100 से ज्यादा एएफआईआर और 200 से ज्यादा गिरफ्तारी हुई है. कल कई आरोपियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया था, आज भी बुल्डोजर एक्शन जारी रहेगा. इसके अलावा अधिकारियों के तबादले भी किए जा रहे हैं. नूंह जिला कलेक्टर को हटा दिया गया है. अभी भी कई आरोपी फरार है. मोनू मानेसर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

After the Nuh violence, now the government is in action mode. More than 100 FIRs and more than 200 arrests have been made. Illegal constructions of many accused were demolished yesterday, bulldozer action will continue even today. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement