गुजरात चुनाव में हर सीट की अपनी अहमियत है, लेकिन अहमदाबाद की विरमगाम सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. विरमगाम सीट पर 2017 में कांग्रेस के लाखाभाई भारवाड़ जीते थे. यहां 2012 में भी लोगों ने कांग्रेस पर ही भरोसा जताया था. विरमगाम सीट पर बीजेपी ने इस बार हार्दिक पटेल पर दांव लगाया है. देखें बाइक रिपोर्टर.
Gujarat Polls: Ahmedabad's Viramgam seat has significance for both BJP and Congress. Lakhabhai Bharwad of Congress won the Viramgam seat in 2012 and 2017. BJP has fielded Hardik Patel this time from Viramgam. Watch Raider Bike Reporter.