scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद शुरू सियासी वार-पलटवार, देखें

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद शुरू सियासी वार-पलटवार, देखें

गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का गुरुवार को ऐलान हो गया है. राज्य में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. गुजरात में हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को मतगणना होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही राजनीती बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया. देखें.

The dates for the assembly elections in Gujarat have been announced on Thursday. Voting will be held in the state in two phases on December 1 and December 5. In Gujarat, along with Himachal Pradesh, the counting of votes will take place on 8 December. Chief Election Commissioner Rajiv Kumar and Election Commissioner Anup Chandra Pandey gave this information. With this, politics has also stirred up. Watch.

Advertisement
Advertisement