scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Election 2022: साबरकांठा में चलेगा बीजेपी का जादू या AAP के दावे होंगे सच, देखें बुलेट रिपोर्टर

Gujarat Election 2022: साबरकांठा में चलेगा बीजेपी का जादू या AAP के दावे होंगे सच, देखें बुलेट रिपोर्टर

Gujarat Election 2022: गुजरात में सियासी पारा बढ़ता जा रही है. इस बार आम आदमी पार्टी भी गुजरात की गद्दी के लिए खुद को सबसे मजबूत दावेदार बता रही है. साबरकांठा में जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों को आशीर्वाद देती रही है. साबरकांठा जिले की 4 सीटों में 3 पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस मौजूद है. इडर विधानसभा सीट पर तीन दशक से बीजेपी का जलवा बरकरार है. चर्चित हिम्मतनगर विधानसभा सीट पर 'कमल' का करिश्मा कायम है. उधर, खेड़ब्रह्मा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का जादू जारी है. देखें बुलेट रिपोर्टर.

Politics has stirred up in Gujarat. This time the Aam Aadmi Party is also telling itself as the strongest contender for the throne of Gujarat. In the 4 seats of Sabarkantha district, BJP won 3 and Congress won one seat in last election. Watch Bullet Reporter.

Advertisement
Advertisement