गुजरात में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को जेपी नड्डा ने हिम्मतनगर में रोड शो किया. वहीं विरामगाम में सीएम योगी और हार्दिक पटेल के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह ने अमरेली और महूवा में जनसभा को संबोधित किया. देखें सुपरफास्ट खबरें.
In Gujarat, BJP's campaigning is in full swing. On Saturday, JP Nadda did a roadshow in Himmatnagar. A huge crowd gathered in the road show of CM Yogi and Hardik Patel in Viramgam. Watch Superfast News.