Gujarat Heavy Rainfall: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से कोहराम मचा है. गुजरात में जारी बाढ़ बारिश से लोग बेहद परेशान हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 8 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसमें छोटाउदयपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड शामिल हैं. वही कुछ और जिलों जैसे भावनगर, अमरेली, आणंद, वडोदरा, खेडा, पंचमहल और दाहो के लिए भी अलर्ट है. यहां भी भारी बारिश का अलर्ट है. लगातार हो रही बारिश से गुजरात में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. बता दें कि अब तक 61 लोगों की जान जा चुकी है. गुजरात से लेकर देश के बाकी राज्यों में हो रही बारिश पर देखें सारा अपडेट.
Many states of India are suffering from heavy rain. From Gujrat to northern states, many states are facing flood-like situations. Especially in Gujrat, people are too much suffering due to heavy rain. The weather department has given a high alert of rain in 8 states of Gujrat. Around 61 people have died due to heavy rain in Gujrat. Watch this report.