scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat-Himachal Chunav Results: वोटों की गिनती... गुजरात-हिमाचल प्रदेश में कौन करेगा राज?

Gujarat-Himachal Chunav Results: वोटों की गिनती... गुजरात-हिमाचल प्रदेश में कौन करेगा राज?

हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई.सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों में कांग्रेस, बीजेपी से आगे निकलते नजर आई. कांग्रेस जहां 28 सीटों पर वहीं बीजेपी 27 सीटों पर आगे नजर आई. अन्य उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे नजर आए. गुजरात में लगभग सभी एग्जिट पोल बीजेपी की स्पष्ट जीत दिखा रहे हैं. बीजेपी गुजरात में पिछले 27 साल से सत्ता में है.

The counting for the Gujarat and Himachal Pradesh Assembly Elections will take place today i.e on Thursday amid raging speculation and predictions. Where parties stand in the state and what exit polls predicted? Watch here.

Advertisement
Advertisement