गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 134 से ज्यादा हो गई है. केबल ब्रिज कैसे टूटा इसकी जांच के लिए SIT ने मौके का मुआयना किया और सारे पहलुओं पर जांच कर रही है. खबर आ रही है कि जिस कंपनी को केबल ब्रिज के रखरखाव का ठेका दिया गया था उसके 9 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गौरव सावंत के साथ इस बुलेटिन में देखिए कवरेज.
The death toll in the bridge accident in Gujarat's Morbi has exceeded 134. To investigate how the cable bridge broke, the SIT inspected the spot and is investigating all aspects. 9 employees of the company which was given the contract to maintain the cable bridge are being questioned after taking them into custody. Watch the coverage in this bulletin with Gaurav Sawant.