ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं होगी. जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जहां कथित शिवलिंग पाया गया है, उसे सुरक्षित रखा जाए. गौरव सावंत के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये कवरेज और अन्य बड़ी खबरें.
There will be no carbon dating of the alleged Shivling found in Gyanvapi Masjid. District Judge Ajay Krishna Vishwesh has dismissed Shivling's petition seeking carbon dating. The court said that the Supreme Court in its order had said that where the alleged Shivling has been found, it should be kept safe. Watch this coverage and other top news in this bulletin with Gaurav Sawant.