scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid News: ज्ञानवापी पर धर्म'युद्ध'... अयोध्या के बाद अब काशी में मंदिर-मस्जिद!

Gyanvapi Masjid News: ज्ञानवापी पर धर्म'युद्ध'... अयोध्या के बाद अब काशी में मंदिर-मस्जिद!

Gyanvapi Masjid News: मंदिर-मस्जिद विवाद पर अब भी काशी भी गरमा गई है. कोर्ट के आदेश पर सर्वे शुरू होते ही ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पर धर्मयुद्ध छिड़ गया है. कल ढाई घंटे सर्वे चला. आज दोपहर बाद सर्वे का दूसरा दौर चलेगा लेकिन, इससे पहले ही कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र को बदलने की मांग को लेकर मुस्लिम पक्ष कोर्ट पहुंच गया. बस थोड़ी देर में सुनवाई होनी है जबकि 3 बजे आज परिसर में सर्वे के लिए कोर्ट की टीम पहुंचेगी. इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद केस में व्यास पीठ भी कूद पड़ा. काशी विश्वनाथ मंदिर के व्यास पीठ का दावा है कि जहां ज्ञानवापी मंदिर है उसकी जमीन का मालिकाना हक उनके पास है. देखें वीडियो.

A team led by a court commissioner reached Varanasi’s Kashi Vishwanath Temple and Gyanvapi Mosque earlier today to survey and videograph the premises in accordance to a court order after which Muslims protests. Watch this video to understand the whole Controversy.

Advertisement
Advertisement