scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी में सर्वे पूरा, मंगलवार को कोर्ट में पेश की जाएगी रिपोर्ट!

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी में सर्वे पूरा, मंगलवार को कोर्ट में पेश की जाएगी रिपोर्ट!

Gyanvapi Masjid: शिवलिंग के दावे पर कोर्ट का आदेश भी आ गया. सिविल कोर्ट ने हिंदू पक्ष के दावे वाली जगह पर किसी के भी जाने पर रोक लगा दिया है. ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे खत्म होते ही हिंदू पक्ष में वजूखाने के पास शिवलिंग मिला है. दावा है कि पानी हटाते ही शिवलिंग सामने आ गया. जिसका व्यास 12 फीट 8 इंच है. हिंदू पक्ष ने दावे वाली जगह पर कब्जे की मांग को लेकर वाराणसी कोर्ट जा पहुंचे. कोर्ट ने फौरन आदेश जारी कर दावे वाली जगह पर आने-जाने पर पांबदी लगा दी है. देखें वीडियो.

Gyanvapi Masjid: Hindu Side found SHivling in Gyanvapi Masjid. The shivling is 12 feet by 8 inches in diameter. An advocate from the Hindu side, Madan Mohan Yadav, claimed that the shivling is Nandi faced. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement