scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid Controversy: तहखाने खोलेंगे बंद राज....ज्ञानवापी का सच आएगा सामने?

Gyanvapi Masjid Controversy: तहखाने खोलेंगे बंद राज....ज्ञानवापी का सच आएगा सामने?

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान कोर्ट कमिश्नर और वीडियो ग्राफर की टीम तहखाने के एक-एक राज को ऑन रिकॉर्ड ले रही है. सदियों पुरानी इन दीवारों की कलाकृतियों का भी बारीक मुआयना किया जा रहा है. उनकी संरचना और शिल्प का भी रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. दीवारों पर दिखने वाले एक-एक प्रतीक चिह्नों और कलाकृतियों का डिजाइन से लेकर डाइमेंशन तक का ब्योरा दर्ज किया जा रहा है और सर्वे का ये काम तब तक जारी रहेगा जब तक अदालत में याचिका देने वाले पांचों वादियों के बताये हर हिस्से का संपूर्ण सर्वे नहीं हो जाता. देखें ये वीडियो.

Gyanvapi Masjid: Last Friday, a court-appointed committee was blocked from carrying out a survey and videography of the mosque complex. After this court ordered to carry out the Survey again from Saturday. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement