scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi: 'धार्मिक स्वरूप' पर क्या होगा अदालत का रुख, सबूतों की नई लिस्ट से केस में आएगा ट्विस्ट?

Gyanvapi: 'धार्मिक स्वरूप' पर क्या होगा अदालत का रुख, सबूतों की नई लिस्ट से केस में आएगा ट्विस्ट?

ज्ञानवापी विवाद पर नए कोर्ट में नई जंग शुरू हो रही है, लेकिन दावे और दलील अब भी वहीं है. शिवलिंग बनाम फव्वारा की लड़ाई है, तहखाने से लेकर गौरी श्रृंगार को लेकर पेच है. लेकिन इस बुलेटिन में हम आपको दिखाने जा रहे हैं, सबूतों की आंखोंदेखी. ज्ञानवापी मंदिर या मस्जिद पर कानून लड़ाई कोर्ट के अंदर छिड़ी है, तो बाहर दावों और दलीलों की जंग है. वीडियो आ रहे हैं, तस्वीरें निकल रही हैं. वीडियो की फेहरिस्त में अब तहखाने का वीडियो आया है. बता दें कि ये वीडियो पुराना है. वीडियो तहखाने के 4 कमरों में से उस कमरे का है, जो व्यास परिवार के पास था. वीडियो में बांस बल्लियां नजर आ रही हैं. आजतक से खास बातचीत में व्यास परिवार ने कमरे की देखभाल का दावा किया. सर्वे टीम भी इस कमरे में पहुंची थी.

The video of the basement has now come in the list of videos. Please note that this video is old. The video is of one of the 4 rooms in the basement, which was with the Vyas family. Bamboo bats are seen in the video. In a special conversation with Aaj Tak, the Vyas family claimed to take care of the room. The survey team had also reached this room.

Advertisement
Advertisement