scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Mosque Survey: ज्ञानवापी में फुल एक्शन, मंदिर-मस्जिद पर सर्वे, मिल पाएंगे सबूत गहरे!

Gyanvapi Mosque Survey: ज्ञानवापी में फुल एक्शन, मंदिर-मस्जिद पर सर्वे, मिल पाएंगे सबूत गहरे!

आज ज्ञानवापी में सर्वे के दूसरे दिन भी सर्वे जारी है. कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में कार्रवाई चल रही है. अब वहां गुंबदों का सर्वे चल रहा है. आज चौथा ताला खोला गया. यह दरवाजा ज्ञानवापी परिषद के पीछे पश्चिमी दीवार पर है. दरवाजा साढ़े तीन फीट का दरवाजा है, जिसके जरिए गुंबद तक जाया जा सकता है आज पहले तल्ले पर बनी ज्ञानवापी मस्जिद अभी सर्वे हो रहा है. एक कमरा जिसमें मलबा भरा है, उसका भी सर्वे हो सकता है. माना जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे आज पूरा हो जाएगा. देखें ताजा रिपोर्ट

After the survey yesterday, both the parties had refrained from disclosing any. The Hindu side claimed to have found substantial evidence. There is a strict order of the court but claims are being made from both sides. Today is the second day of the survey at Gyanvapi Masjid in Varanasi. Yesterday there was a survey of 4 rooms present in the basement. Videography was done with details.

Advertisement
Advertisement