scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Mosque Dispute: कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद का सर्वे, बंद तालों और गुंबद का निरीक्षण

Gyanvapi Mosque Dispute: कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद का सर्वे, बंद तालों और गुंबद का निरीक्षण

वाऱाणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में आज सर्वे का दूसरा दिन है. कल तहखाने में मौजूद 4 कमरों का सर्वे हुआ था. डिटेल के साथ वीडियोग्राफी हुई थी. आज उपरी कमरों का सर्वे टीम मुआयना करेगी. 17 मई की तारीख रिपोर्ट देने के लिये तय हो चुकी है. कल 50 फीसदी सर्वे हो पाया था. आज उम्मीद है कि बाकी हिस्सों का भी सर्वे हो जाएगा. मां गौरी श्रृंगार मंदिर की भी आज वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी होगी. ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर सुरक्षा के भारी इंतजाम हैं. कोर्ट ने पहले ही साफ कर दिया है कि सर्वे में किसी भी तरह की अड़चन अब बर्दाशत नहीं होगी.

Today is the second day of the survey at Gyanvapi Masjid in Varanasi. Yesterday there was a survey of 4 rooms present in the basement. Videography was done with details. Today the survey team will inspect the upper rooms. The date of 17 May has been fixed for submitting the report. Yesterday 50 percent survey was done.

Advertisement
Advertisement