scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी केस में नया मोड़, एक पक्ष ने की नए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की मांग

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी केस में नया मोड़, एक पक्ष ने की नए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की मांग

ज्ञानवापी मस्जिद पर आज रिपोर्ट जमा करने का दिन है, लेकिन कोर्ट कमिश्नरों की अपनी रिपोर्ट की तैयारी को लेकर अलग अलग राय है. सबसे बड़ी बात जो कल सामने आई थी वो ये कि मस्जिद परिसर में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने का दावा किया गया. लेकिन मुस्लिम पक्ष इसे खारिज कर रहा है और फव्वारा बता रहा है. आज हुई सुनवाई में वकीलों ने दो दिन का समय और मांगा है रिपोर्ट पेश कर के लिए. दलील दी गई कि वीडियो फुटेज 5 घंटे का है, जिसे देखकर पूरी रिपोर्ट बनाना थोड़ा समय लेने वाला काम है. आजतक पर एक्सक्लूसिव देखिए वो दलील की कॉपी जो कोर्ट में दी गई.

In the hearing held today, the lawyers have asked for two more days to present the report. It was argued that the video footage is of 5 hours, seeing that making a complete report is a bit time-consuming task. Watch the exclusive on Aaj Tak, the copy of the argument which was given in the court.

Advertisement
Advertisement