हरियाणा के जुलाना में इस बार सबसे बड़ी सियासी चर्चा बनकर उभरी हैं विनेश फोगाट. 20 साल से एक अदद जीत को तरस रही कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी उम्मीद बनकर आई हैं. तो आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल और बीजेपी ने यहां से कैप्टन योगेश कुमार को उतारा है. आखिर क्या है जुलाना के वोटर्स का मूड? देखें जॉय ई-बाइक रिपोर्टर.