24 आश्रम और 100 करोड की जमीन, ये भोले बाबा का दूसरा पहलू है जिससे उसके भक्त शायद कम वाकिफ हो. लेकिन यही वो पहलू हैं जो बाबा की असली सूरत सामने लाते हैं. जो पैसा नहीं छूता जो एक पैसे का दान नहीं लेता वो बाबा 100 करोड़ की जमीन क्यों समेट चुका था और उसके आश्रमों की तादाद क्यों बढती जा रही थी? देखें ये रिपोर्ट.