scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan की जमानत पर सुनवाई जारी, क्या Shahrukh के बेटे की आज होगी मन्नत पूरी?

Aryan Khan की जमानत पर सुनवाई जारी, क्या Shahrukh के बेटे की आज होगी मन्नत पूरी?

आर्यन खान को आज भी जमानत मिल पाती है या नहीं इसका फैसला अब बस आने ही वाला है. मुंबई हाईकोर्ट में इस हाईप्रोफाइल केस पर सुनवाई तकरीबन पूरी हो चुकी है. कोर्ट किस नतीजे पर पहंचती है उसी से आर्यन खान का मन्नत को जाने वाले रास्ते की तस्वीर साफ हो पाएगी. आर्यन खान के केस की सुनवाई भी कानूनी लीक पर ही आगे बढ़ रही है. बचाव पक्ष खुद को बेकसूर बता रहा है तो एनसीबी की बड़ी दलील यही है कि आर्यन खान एक सुपरस्टार के बेटे हैं, वो प्रभावशाली हैं और गवाहों को प्रभावित करने की हैसियत रखते हैं. उनको जमानत का मतलब इंसाफ के तकाजे पर चोट करना होगा. तो अब गेंद पूरी तरह अदालत के पाले में है. देखिए ये रिपोर्ट.

A single-judge bench of Justice Sambre of the Bombay High Court is hearing the bail pleas of Aryan Khan, Arbaaz Merchantt and Munmum Dhamecha. Shahrukh Khan has deployed a big team of lawyers to get Aryan Khan bail. The hearing on this high profile case in the Bombay High Court is almost over. Now the court will decide whether the Aryan Khan gets the bail or not. Watch.

Advertisement
Advertisement