scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Rain: नवसारी, बलसाड तक भारी तबाही, भारी बारिश से त्राहि-त्राहि गुजरात

Gujarat Rain: नवसारी, बलसाड तक भारी तबाही, भारी बारिश से त्राहि-त्राहि गुजरात

कुछ घंटों की बारिश ने एक बार फिर अहमदाबाद का हाल बेहाल कर दिया है. पूरा शहर पानी-पानी हो गया. सड़कों पर कमर तक पानी है. गाड़ियां डूबीं हुईं हैं. लोग जहां के तहां फंसे हैंं. अहमदाबाद में पानी भर जाने के कारण सारे अंडरपास बंद करने पड़े हैं. मीठाखली अंडरपास, मकरबा अंडरपास समेत कई ब्रिजों को बंद किया गया है. अहमदाबाद ही नहीं पूरे दक्षिण और मध्य गुजरात में भारी बारिश से तबाही है. नवसारी में आसमानी आफत इस कदर बरस रही है कि नदी नाले सभी उफान पर हैं. अंबिका नदी गरज रही है. देखें ये वीडियो.

Gujarat Heavy rain: A total of 3,250 people have been evacuated in Gujarat, including 400 in Chhotaudaipur, 550 in Navsari and 470 in Valsad. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement