scorecardresearch
 
Advertisement

Heavy Rain in Uttarakhand: पानी का वार, बाढ़ और बारिश ने की जिंदगी दुश्वार!

Heavy Rain in Uttarakhand: पानी का वार, बाढ़ और बारिश ने की जिंदगी दुश्वार!

देश के दो पहाड़ी राज्य इन दिनों आसमानी आफत से दो चार है. नदी नाले उफन रहे हैं और बाढ़ का पानी शहरों की सड़कों पर है. लोग जान का खतरा मोल लेकर नदी नाले पार करने को मजबूर है. उत्तराखंड में तो सैकडों गांवों का शहरों से संपर्क कट गया है. बद्रीनाथ हाइवे भी लैंड स्लाइड की चपेट में आया है. भारी बारिश से उत्तराखंड सहमा हुआ है. नदी-नाले उफान पर हैं. पहाड़ दरक रहे हैं. रास्ते पर चलना भी डराने वाला है. कई रास्ते बंद है. पहाड़ों से आया मलबा जमा है. देखें ये वीडियो.

Heavy Rain in Uttarakhand: Due to strong winds, several trees were uprooted and many vehicles suffered damage in Uttarakhand. After heavy rain in hundreds of villages have cut off contact with cities. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement