राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. सुबह टोंक में करीब एक घंटे तेज बारिश हुई. इसके बाद वहां की सड़कें दरिया बन गईं. दुकानों- घरों में पानी घुस गया. राज्य के शेखावाटी के इलाकों में इस बार जमकर बारिश हो रही है. टोंक, धोलपुर से चूरू तक बाढ ने कहर बरपा रखा है. देखे विशेष.