यूपी से बिहार तक बाढ और बारिश ने भारी आफत पैदा कर दी है. सैकडों एकड जमीन पानी में डूब गई और दोनों सूबों के कई शहरों मेे सडकें तालाब बन चुकी हैं. बिहार में तो बाढ की मार से कई सडकें देखते- देखते बह गई. यूपी में शाहजहांपुर और बलरामपुर सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं. देखें ये रिपोर्ट.