केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है. इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग केदारनाथ के दर्शन के बाद गुप्तकाशी लौट रहे थे. खराब मौसम के कारण गरुड़चट्टी के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. जमीन से टकराते ही धमाके के साथ हेलिकॉप्टर में आग लग गई. DGCA ने हादसे की वजह कोहरे को बताया है. गृहमंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हादसे पर दुख जताया.
A helicopter has crashed near Uttarakhand's Kedarnath. The incident took place in Garud Chatti, approximately 2km from Kedarnath. Watch this video to know more.