Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ विजयपुर में अपने गृह बूथ पर वोट डाला है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाल दिया है. इस बीच सवाल ये है कि क्या हिमाचल में फिर वही पहाड़ी रिवाज या जारी रहेगा बीजेपी का राज!
In Himachal Pradesh, 17.98 percent voting has been done till 11 am. Meanwhile, the question is whether Himachal will have the same tradition to change government in every election or will BJP's rule continue! Watch this video to know more.