scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Elections: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव, अबकी बार किसका होगा राजतिलक?

Himachal Elections: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव, अबकी बार किसका होगा राजतिलक?

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में एक फेज में चुनाव होगा. यहां 12 नवंबर को वोट पड़ेंगे और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी. विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया था. हिमाचल प्रदेश में अबकी बार किसका होगा राजतिलक? अंजना ओम कश्यप के साथ इस बुलेटिन में देखिए कवरेज.

The Election Commission has announced the date of assembly elections in Himachal Pradesh. Elections will be held in one phase in the state. Here the votes will be held on 12 November and counting will be done on 8 December. Voting for 68 assembly seats was held on 9 November 2017. BJP had won 44 out of 68 seats. Whereas, Congress had secured 21 seats. The BJP had made Jai Ram Thakur the Chief Minister. Who will be crowned this time in Himachal Pradesh? Watch coverage in this bulletin with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement