scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Pradesh: कांग्रेस की बैठक से पहले नारेबाजी और बवाल, हिमाचल प्रदेश में CM कुर्सी के अनेक दावेदार!

Himachal Pradesh: कांग्रेस की बैठक से पहले नारेबाजी और बवाल, हिमाचल प्रदेश में CM कुर्सी के अनेक दावेदार!

हिमाचल में कांग्रेस ने बहुमत तो हासिल कर ली है लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान मचा हुआ है. एक कुर्सी के लिए अनेक दावेदार हैं और सब अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए तमाम दांव आजमा रहे हैं. गौरव सावंत के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.

Congress has secured a majority in Himachal, but there is an uproar over the Chief Minister's chair. There are many claimants for one chair and all are trying all kinds of tricks to strengthen their respective claims. Watch this report and other top news in this bulletin with Gaurav Sawant.

Advertisement
Advertisement