छोटा भाई प्रोड्यूसर, बड़ा भाई हीरो. जाहिर है कि दबंगई तो होगी ही लेकिन अब दबंग के दंग करने की बारी है, क्योंकि इस फैमिली फिल्म में आइटम गर्ल भी घर की ही है. चलिए खुद ही देख लीजिए कि सिल्वर स्क्रीन पर कैसा जमा रंग, जब चुलबुल पांडे की महफिल में आईं मुन्नी भाभी.