वर्तमान मौसम ने भले ही श्रीनगर को सर्द बना दिया हो लेकिन हालातों ने इसी श्रीनगर को दहकते अंगारों सा गर्म बना दिया है. आतंकी किलिंग मिशन पर हैं, आम लोगों को टारगेट कर मार रहे हैं. लेकिन इन्हीं आतंकियों के लिए सेना किलिंग मशीन बन गई है. घाटी से एक के बाद एक आतंकियों का सफाया हो रहा है. और जो बचे हैं, उन्हें भी ये संदेश जा चुका है कि बचेगा कोई नहीं.- लेकिन फिलहाल जम्मू कश्मीर में शांति और भारतीयता आतंकियों के निशाने पर है. इस सबके बीच गृहमंत्री अमित शाह का कश्मीर दौरा पाकिस्तान की आंखों में आंखें डालकर उसे इशारों ही इशारों में चुनौती देने जैसा है. देखिए ये रिपोर्ट.
The weather might be cold in Srinagar but the current political circumstances have raised the Srinagar's temperature quite high. Terrorists are on a killing mission, civilians are being murdered in the valley. But the Indian Army has become a killing machine for the terrorists. Amid all this Home Minister Amit Shah is on a three day Jammu and Kashmir visit. Home Minster's visit to JK is a big message to Pakistan and the terror groups in Kashmir. Watch this episode.