scorecardresearch
 
Advertisement

बजटपत्र: किस वर्ग के लिए क्या-क्या सौगात लाएगा आम बजट?

बजटपत्र: किस वर्ग के लिए क्या-क्या सौगात लाएगा आम बजट?

एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का आम बजट बस आने वाला है. पहली फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश करेंगी. साल 2022 के बजट पर निगाहें सब की हैं. सर्विस क्लास, व्यापारी, किसान, गृहणी सबको बजट का इंतजार रहता है. इस एपिसोड में हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि कैसा हो सकता ह आने वाला बजट, जनता को क्या उम्मीदें हैं और क्या उन उम्मीदों पर खरा उतरेगा ये बजट? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए हमारा खास एपिसोड बजटपत्र.

The general budget of Asia's third-largest economy will be presented by the Finance Minister, Nirmala Sitharaman in Parliament on February 1. All eyes are on the budget for the year 2022. In this episode, we will try to find out which class will get the relief in Budget 2022? Watch.

Advertisement
Advertisement