scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: पुतिन को फाइनल अल्टीमेटम... क्या होगा जंग का अंत!

Russia-Ukraine War: पुतिन को फाइनल अल्टीमेटम... क्या होगा जंग का अंत!

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध भयंकर मानवीय त्रासदी में बदल चुका है. आम लोग मारे जा रहे हैं. जो मारे जा रहे हैं उन्हें दफनाने तक के इंतजाम नहीं हैं. स्कूल, अस्पताल, चर्च - हमलों से बचने के लिए कोई भी जगह अब महफूज नहीं है. इस बीच अब रूस-यूक्रेन जंग के 22वें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर शिकंजा कसता जा रहा है. कल इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में रूस को झटका लगा. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को युद्ध अपराधी कह दिया. पुतिन पर युद्ध रोकने का चौतरफा दबाव है मगर 22वें दिन भी रूस का आक्रमण जारी है.

Russia-Ukraine War: US President Joe Biden called his Russian counterpart Vladimir Putin "a war criminal". Every country is asking Putin to stop war. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement