scorecardresearch
 
Advertisement

इमरान खान हुए दोषी करार, तोशाखाना केस में गिरफ्तारी के पहले दिया ये संदेश

इमरान खान हुए दोषी करार, तोशाखाना केस में गिरफ्तारी के पहले दिया ये संदेश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. तोशाखाना केस में 3 साल की सजा मिलते ही इमरान खान को लाहौर से गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान को तोशाखान केस में सजा हुई है. इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने तोशाखाना केस में इमरान को 3 साल जेल की सज़ा सुनाई है. एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. देखें ये एपिसोड.

Pakistan's former PM Imran Khan got arrested on Saturday after he was sentenced to three years in prison in the Toshakhana case. An Islamabad trial court also barred Imran Khan from participating in active politics for five years.

Advertisement
Advertisement