scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan News: संकट में इमरान... आज देश के नाम देंगे संबोधन, क्या होगा आखिरी दांव?

Imran Khan News: संकट में इमरान... आज देश के नाम देंगे संबोधन, क्या होगा आखिरी दांव?

इमरान खान की कुर्सी औंधे मुंह गिरती साफ-साफ दिख रही है. अपनी ही पार्टी में बगावत के बीच इमरान खान को एक और झटका लगा है. सहयोगी पार्टी MQM ने भी सरकार से दामन छुड़ा लिया है और इमरान खान के लिए सरकार बचा पाना बेहद मुश्किल लग रहा है. पाकिस्तान में सत्ता का मुकाबला आखिरी ओवर में हैं. इमरान खान आंखे मूंदकर बल्ला भांजने में लगे हैं. कोशिश कर रहे हैं कि विपक्ष की कोई ढीली गेंद सीधे बल्ले पर आ जाए और वो बाउंड्री लगाकर मैच जीत जाएं. आज इमरान खान देश के नाम संबोधन देंगे. क्या आज इस्तीफा दे सकते हैं इमरान खान? देखें ये एपिसोड.

Pakistan Prime Minister Imran Khan is set to address the people of Pakistan later today, ahead of voting on the no-confidence motion brought against him by the opposition in the country's National Assembly. Voting on the no-confidence motion is to be held on April 3. A year ahead of Pakistan's national election, Imran Khan and his Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) government are staring at uncertainty, with allies deserting the ruling coalition. Will Imran Khan resign from his post today? Watch this episode.

Advertisement
Advertisement