scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan News: इमरान ने दोहराया 1992 वाला क्रिकेट प्लान! देखें कैसे जीते हारी बाजी

Imran Khan News: इमरान ने दोहराया 1992 वाला क्रिकेट प्लान! देखें कैसे जीते हारी बाजी

आज पाकिस्तान की संसद को भंग कर दिया गया. पाक के राष्ट्रपति ने इमरान सरकार की सिफारिश पर मुहर लगा दी है. राजनीति में भी इमरान ने 1992 वाला क्रिकेट प्लान दोहरा दिया! 1992 विश्वकप में पाकिस्तान लीग स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ 74 पर ऑलआउट हो गया था. इंग्लैंड जीतने जा रहा था पर पानी बरस गया,प्वाइंट बंट गए फिर उसी इंग्लैंड को हरा कर इमरान ने क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता. इमरान खान वापसी के किंग हैं, वो विश्वकप जीतने से पहले 1987 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. किसी वजह से लौटे और इतिहास रच दिया. पाकिस्तान में सियासत के जानकार आज ये कह रहे हैं कि सही हो या गलत लेकिन इमरान खान ने इतिहास रच दिया. उन्होनें अपने विरोधियों को एसेंबली में लाकर हरा दिया और साबित कर दिया कि वो खिलाड़ी हैं और बाकी सब अनाड़ी हैं! देखें स्पेशल रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement