कांग्रेस सांसद धीरज साहू रांची और ओडिशा के बालंगीर स्थित ठिकानों पर आईटी की रेड जारी है. रांची वाले घर से कुछ देर पहले अधिकारी घर से तीन बैग लेकर निकले हैं. सूत्रों के मुताबिक बैग में सांसद के घर से बरामद जेवरात भरे हुए हैं. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से IT छापे में 20 करोड़ और रूपए मिले. अब तक 220 करोड़ मिल चुके हैं.
IT raid is going on at the locations of Congress MP Dheeraj Sahu in Ranchi and Balangir of Odisha. Shortly before the Ranchi house, officers came out of the house with three bags.