उत्तराखंड का जिम कार्बेट नेशनल पार्क चर्चा में आ गया है. इसकी वजह से जिम कार्बेट के टाइगर नहीं है बल्कि बाघों के संरक्षण के लिए बने देश के सबसे पुराने नेशनल पार्क में मजारों की आई बाढ़ है. जिम कार्बेट में मजारों की बढ़ती संख्या से सरकार एक्शन में आ गई है. वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए एक्शन लेने की बात कही है. देखें ये रिपोर्ट.
Jim Corbett National Park of Uttarakhand has come into the limelight. Because of this, there is no Tiger of Jim Corbett, but there is a flood of tombs in the country's oldest National Park built for the protection of tigers. The government has come into action due to the increasing number of tombs in Jim Corbett. Watch this video to know more.